Father's Day : Poetry
पिता, बच्चे के लिए उसकी सबसे बड़ी प्रेरणा होते हैं। एक बच्चा अपने पिता को अपना गुरु मानता है और उन्ही से सब कुछ सिखता भी है। Father's Day के इस मौके कुछ पंक्तियाँ हर बच्चे के उस SuperHero के लिए:
पिता - मेरे सर्वश्रेष्ठ मित्र!
"वो जिसने नाम दिया, जीवन जीने का ज्ञान दिया।
करने को खुद पर अभिमान दिया, मान दिया-सम्मान दिया।
हर परेशानी से बाहर निकलने में हमेशा साथ दिया।
कभी भटक गया तो, तो हाथ पकड़कर सहारा दिया।।
बचपन में जब भी जिद की, जो चाहा वो लाकर दिया।
कभी घोड़ा बनकर घर घुमाया, तो कभी हाथी बनकर शहर।
जब चाहा जो मांगा, बिना सोंचे बिना पूछे लाकर दिया।
किसी दिन माँ गुस्सा हुईं, तो हाथ पकड़कर साथ दिया।।
वो पिता ही तो है, जिसने जीवन के हर मोड़ पर साथ दिया।
जब भी मैं हार कर रुक गया, आगे बढ़ने के लिए दिशा दिया।
जब-जब मंजिल धुँधली दिखी, उम्मीदों का दीपक दिया।
हर पल हमेशा साथ रहकर, आगे बढ़ने का हौसला दिया।।
कभी हार गया जो पथ पर मैं, उस पिता ने ही हाथ दिया।
हर मुश्किल घडी में हाथ थामकर आगे बढ़ने का भरोसा दिया।
मुझे विश्वास है उस पिता पर, जिसने हर हालात में प्यार दिया।
रुक गया किसी शाम तो उसने ही उम्मीदों का पैग़ाम दिया।।
कठिन इमारतों को छूने का, इक सरल स्वरूप सार दिया।
जब भी समय आया मेरे लिए अपनी खुशी का दाव दिया।
गर्व है! अभिमान है! उस पिता पर जिसने मेरा साथ दिया।
सदैव ऋणी रहूँगा! उस पिता का जिसने मुझे जीवन दिया।।"
To be Continued...
Writing by:
V.S.Nikhil Kaser
Happy Father's Day 2020
#FathersDay2020 #Papa #FatherSun
#vsposts #vslines #vsnikhilkaser #truelines.
For more Interesting Poetries (Join Us)
https://vsnikhilkaser.blogspot.com
Comments
Again We Started Our Blog;
So "Keep Reading, Keep Learning"
#BeConnnectWithNikhil